भारत में घुसपैठ करते पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, ट्रक में छिपकर पार कर रहा था बॉर्डर
बांग्लादेश में आए संकट के बाद बड़ी संख्या में लोग भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश की किशनगंज के पास पश्चिम बंगाल से सटी सीमा पर एक घुसपैठिए को सुरक्षाबलों ने पकड़ा है।
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद आए संकट की वजह से भारत में घुसपैठ के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। बिहार के पास पश्चिम बंगाल से सटे बांग्लादेश बॉर्डर पर लगातार घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया जा रहा है। इस बीच पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले में आईसीपी हिली बार्डर पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत 61वीं बटालियन बीएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा है। कार्रवाई गुरुवार को की गई। पकड़ा गया आरोपी लब्लू मियां गायबांदा (बांग्लादेश) का रहने वाला है।
बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आईसीपी हिली बार्डर के पास एक खाली ट्रक से गिरफ्तार किया गया। ट्रक से सामान उतारने के बाद बांग्लादेश से वह भारत लौट रहा था। पकड़ा गया व्यक्ति खाली ट्रक के जरिए अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत की सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। वह ट्रक में गुप्त रूप से छुपा हुआ था और आजीविका के लिए सीमा पार करना चाहता था। ट्रक की नियमित जांच के दौरान उसे सीमा पार करने से पहले बीएसएफ ने सतर्कता बरतते हुए गिरफ्तार कर लिया।
किशनगंज से सटे इस्लामपुर सीमा के पास पहुंचे बांग्लादेशी, घुसपैठ की कोशिश
बीएसएफ जवानों ने ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया और गाड़ी जब्त की है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक लब्लू को सदभावना के तौर पर कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश को सौंप दिया गया। वहीं, पकड़े गए भारतीय नागरिक को जब्त ट्रक के साथ हिली थाना की पुलिस को सौंपदियागयाहै।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।