Hindi Newsबिहार न्यूज़balcony collapse during Mahaviri procession orchestra 100 people injured

छपरा में हादसा! महावीरी जुलूस पर ऑर्केस्ट्रा के दौरान भरभरा कर गिरा छज्जा, 100 लोग घायल

न्यूज एजेंसी पीटआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में करकट की छत गिरने से आर्केस्ट्रा देख रहे 30 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार को इसुआपुर थाना क्षेत्र में वार्षिक झंडा मेला का आयोजन किया गया था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, छपराWed, 4 Sep 2024 07:11 AM
share Share

बिहार के छपरा में बड़ा हादसा हुआ है। यहां छत का छज्जा अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में करीब कई लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि छज्जा गिरने की वजह से वहां अफरातफरी की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि सभी घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।

इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां काफी भीड़ जमा है। जो छज्जा गिरा है उसपर भी कई लोग खड़े थे। इसके अलावा छज्जे के नीचे भी लोग खड़े नजर आ रहे हैं। 

वीडियो में नजर आ रहा है कि अचानक यह छज्जा नीचे आ गिरा और वहां चीख-पुकार मच गई। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सारण जिले के छपरा में के इसुआपुर मेले में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। 

कई लोग छज्जे पर खड़े होकर मेले का आनंद ले रहे थे लेकिन अचानक छज्जा नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि यह छज्जा करकटनुमा था और इसके गिरने से रंग में भंग पड़ गया। लोगों के भार से यह छज्जा गिरा था। आर्केस्टा के दौरान वहां चीख-पुकार मच गया। कई लोगों को चोट लगने की बात सामने आ रही है।

सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में करकट की छत गिरने से आर्केस्ट्रा देख रहे 100 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि मंगलवार को इसुआपुर थाना क्षेत्र में वार्षिक झंडा मेला का आयोजन किया गया था।

इस आयोजन में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया था। बाबा लालदास मठिया के समीप चल रहे आर्केस्ट्रा को देखने के लिए लोग घरों की छत, पेड़ पर चढ़कर आर्केस्ट्रा में चल रहे एक डांस को देख रहे थे। इसी दौरान एक मकान के उपर लगी करकट की छत लोगों का भार सहन नहीं करने के कारण भरभरा कर गिर गई। सूत्रों ने बताया कि घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें