Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाYoung Man Crushed to Death by Sand-laden Truck in Bettiah Villagers Protest with Road Blockade

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम

बेतिया में बालू लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत। मृतक का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर जाम हटवाया।

ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, विरोध में सड़क जाम
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 Aug 2024 04:47 PM
share Share

बेतिया। मुफस्सिल थाना के हवाई अड्डा हनुमान मंदिर के समीप शुक्रवार की शाम सात बजे बालू लदे ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक छोटा बरवत निवासी चंद्रिका साह के पुत्र रुपेश कुमार (28) थे । घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। रूपेश कुमार चेक पोस्ट पर होटल चलता था। मृतक के साला राजेश कुमार ने बताया कि उसके बहनोई रुपेश कुमार शुक्रवार की शाम बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया । उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया । शनिवार की सुबह में पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही मृतक का शव गांव में पहुंचा लोग आक्रोशित हो गए। शव को हवाई अड्डा के समीप सड़क पर रखकर बेतिया-अरेराज पथ को जाम कर दिया। इस दौरान नाराज ग्रामीणों ने टायर जला आगजनी भी की । सड़क जाम के कारण करीब एक घंटे तक मुख्य पथ पर आवागमन बाधित रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीपीओ विवेक दीप वि मुफ़स्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह मौके पर पहुंचे। लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए उनसे शिकायत किया कि हवाई अड्डा के समीप सड़क किनारे बालू लगे ट्रक हमेशा खड़े रहते हैं। जिस कारण यहां अक्सर दुर्घटना होता है। एसडीपीओ ने लोगों को आश्वस्त किया कि यहां सड़क किनारे बालू लगे ट्रक नहीं लगने दिया जाएगा। मामले में उचित कार्रवाई होगी। एसडीपीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। तब सड़क जाम हटाया जा सका। मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष संजय ठाकुर, मिलन तिवारी, कुंदन कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद आदि मौजूद रहे और लोगों को समझाने बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रूपेश दो भाइयों में छोटा था। इसी साल फ़रवरी माह में उसकी शादी हुई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें