ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहायोगापट्टी आधार कार्ड कार्यालय में चोरी

योगापट्टी आधार कार्ड कार्यालय में चोरी

शनिचरी नवलपुर। एस एप्र योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में आए दिन लगातार हो रही...

योगापट्टी आधार कार्ड कार्यालय में चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 13 Dec 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिचरी नवलपुर। एस एप्र

योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र में आए दिन लगातार हो रही चोरियों व छीनतइ के घटनाओं से प्रखंड वासियों में भय व्याप्त हो गया है । लोगों की नींद उड़ गई है । हाल यह है कि लोग रतजगा करके अपने दुकान व घरों की रखवाली में लगे हैं इतना ही नहीं अपने बाइक में जंजीर व ताला लेकर घूमने को मजबूर है । इधर शनिवार की रात फतेहपुर चौक स्थित दीपक ज्वेलर्स की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा सेफ को काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दुकानदारों में काफी हड़कंप मची हुई है । चोरों का मनोबल बढ़ते जा रहा है और पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है । इधर पुनः रविवार की रात प्रखंड परिसर स्थित वीडीओ के आवास के बगल में आधार कार्ड कार्यालय है जिसमें अज्ञात चोरों ने लोहे के दरवाजे में लगे ताला को काटकर कार्यालय में मौजूद लैपटॉप प्रिंटर आईडी डिश फिंगरप्रिंट कैमरा जीपीएस सहित हजारों की संपत्ति की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । घटना के बाबत आधार कार्ड ऑपरेटर नवलपुर गांव निवासी सुमंत गुप्ता ने स्थानीय योगापट्टी थाने में आधार कार्ड कार्यालय में रखें सभी मशीनों की चोरी अज्ञात के द्वारा कर लेने की आवेदन दिया है । थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना को लेकर आधार कार्ड ऑपरेटर के द्वारा आवेदन मिला है पुलिस जांच में जुटी है बहुत ही जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा ।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े