ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामजदूरों से काम छुड़ाकर जेसीबी से कराया जा रहा कार्य

मजदूरों से काम छुड़ाकर जेसीबी से कराया जा रहा कार्य

प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत में मनरेगा द्वारा पाइन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन ही मनरेगा द्वारा जेसीबी मशीन से वार्ड नंबर 8 मझौवा पंचायत में धड़ल्ले से कार्य किया जा रहा है। जबकि...

मजदूरों से काम छुड़ाकर जेसीबी से कराया जा रहा  कार्य
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 17 Jun 2020 05:23 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड बगहा एक के मझौवा पंचायत में मनरेगा द्वारा पाइन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन ही मनरेगा द्वारा जेसीबी मशीन से वार्ड नंबर 8 मझौवा पंचायत में धड़ल्ले से कार्य किया जा रहा है। जबकि सरकार द्वारा मनरेगा में मजदूर द्वारा ही कार्य किया जाना है। वहीं मझौवा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक विजय कुमार से बात करने पर बताया कि योजना लगभग 9 लाख कुछ रुपये की राशि से कार्य किया जा रहा है। जेसीबी से काम होने की बात पूछने पर उन्होंने साफ इनकार कर दिया। वहीं के स्थानीय लोगों ने मनरेगा द्वारा हो रहे कार्यों का वीडियो वायरल कर अधिकारियों को भेजा । पंचायत के स्थानीय मजदूरों लोगों ने बताया कि पहले दिन ही जेसीबी मशीन के द्वारा पईन की साफ सफाई कराया जा रहा है। हम लोगों को रोजगार विभागीय गड़बड़ी के कारण छीना जा रहा है । डीडीसी रविंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा अगर कार्य किया जा रहा है तू उसमें जेसीबी का प्रधान है। अगर मनरेगा द्वारा योजना का कार्य किया जा रहा है वैसे लोगों पर विभाग द्वारा एफ आई आर जांच बाद दर्ज किया जाएगा । पुष्टि होने पर दोषी लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वार्ड नंबर 8 मझौवा पंचायत में जानकारी मिलते ही डीडीसी ने तुरंत अधिकारी को जांच के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी मौके पर जाने का निर्देश दिया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें