ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाशराब की सूचना देने का आरोप लगा महिला से मारपीट, एफआईआर

शराब की सूचना देने का आरोप लगा महिला से मारपीट, एफआईआर

नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलपुर गाँव निवासी कुंती देवी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें...

शराब की सूचना देने का आरोप लगा महिला से मारपीट, एफआईआर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 14 Mar 2022 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के जयमंगलपुर गांव निवासी कुंती देवी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें छतरी यादव समेत आठ दस अज्ञात को आरोपित किया गया है। आरोप है कि बीते 10 मार्च को गांव के चौकीदार द्वारा मंदिर के पीछे अवैध शराब का कारोबार कर रहे धंधेबाज का एक भट्टी ध्वस्त कर दिया गया।इसी से नाराज आरोपित ने आठ दस व्यक्तियों के साथ उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आये उसके परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट की गयी। आरोपितो ने उसके घर में घुस कर पेटी तोड़ आभूषणो समेत 50 हजार रुपए निकाल लिये। धमकी दी कि उसके देवर ने ही चौकीदार को सुचना दी है। आरोपितों ने उसे बुरी तरह से मारा पीटा। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े