तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है।इससे जिले के सभी शहरों में जलजमाव हो गया है।चारों तरफ किचकिच हो गया है। बारिश से हुए जलजमाव से नाला व सड़क का फर्क मिट गया।
बेतिया, बगहा और नरकटियागंज शहर के वार्डों में जलजमाव से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेतिया शहर के कमलनाथनगर, नगर भवन, मीनाबाजार, विश्वामित्र मार्केट, संत तेरेसा स्कूल गेट के पास समेत दर्जनभर मोहल्ले में जलजमाव हो गया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। जलजमाव व दिनभर हो रही बारिश से लोग घरों में ही दुबके रहे। बहुत जरूरी काम होने पर लोग घरों से बाहर निकलें। इधर, जलजमाव खत्म करने के लिए नगर परिषद की टीम बारिश में भी डटी रही। ईओ विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि भारी बारिश की वजह से जलजमाव हुआ है। लेकिन तेजी से पानी निकल रहा है।