ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबेलदारी में बाजा बजाने को लेकर हिंसक झड़प, एक जख्मी

बेलदारी में बाजा बजाने को लेकर हिंसक झड़प, एक जख्मी

मुफस्सिल थाने के बेलदारी गांव में बारात निकलने के समय परछावन के वक्त बाजा बजाने से खफा एक पक्ष के लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट की। सोमवार शाम हुई घटना में बाराती शिव कुमार का सिर फूट गया। पुलिस...

बेलदारी में बाजा बजाने को लेकर हिंसक झड़प, एक जख्मी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 19 Jun 2017 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मुफस्सिल थाने के बेलदारी गांव में बारात निकलने के समय परछावन के वक्त बाजा बजाने से खफा एक पक्ष के लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट की। सोमवार शाम हुई घटना में बाराती शिव कुमार का सिर फूट गया। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना को लेकर गांव में तनाव कायम है। एएसपी मुख्यालय मो. कासिम ने बताया कि बारातियों के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। इस मामले में एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी। सूत्रों के अनुसार बड़ा बेलदारी गांव से सुरेश राम के बेटे विरेन्द्र की बारात छौड़ादानो के पिपरा गांव जा रही थी। महिलाएं बारात का परछावन कर रही थी। बैंड बाजा भी बज रहा था। तभी दूसरे पक्ष के आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे और बाजा बजाने से मना किया। बाराती नहीं माने तो उनके साथ मारपीट की। देखते ही देखते आसपास के क्षेत्रों में तनाव कायम हो गया। घायल शिवकुमार को लोगों ने एमजेके अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही एएसपी मुख्यालय, एसडीएम सुनील कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार झा, इंस्पेक्टर अमानुल्लाह खां, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रमेशचन्द्र उपाध्याय पुलिस दल के साथ पहुुंचे। धर-पकड़ के बाद गणमान्य लोगों के प्रयास से मामला शांत हुआ। फिलहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। पहले भी बाजा बंद करने को ले हुआ था पथराव हाल के दिनों में बारात के दौरान बाजा बजाने को लेकर कई मुहल्लों में तनाव कायम हो चुका है। कई जगह पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। बसवरिया मुहल्ले में 5 जून को बाजा बंद कराने को ले दो पक्ष आपस में भिड़ गये थे। इस दौरान हुए पथराव में आधा दर्जन लोग घायल हुए। बारात निकलने पर कुछ मुहल्लों के कुछ लोग बारात रुकवा बाजा बंद कराने का दबाव बनाने लग रहे हैं। एएसपी मुख्यालय मो. कासिम ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह इन मामलों पर नजर रही है। अगर किसी भी मुहल्ले में कोई व्यक्ति ऐसा कर विधि व्यवस्था में खलल डालने का प्रयास करेगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें