ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासिरिसिया में लड़की के दुबारा अपहरण का प्रयास

सिरिसिया में लड़की के दुबारा अपहरण का प्रयास

सिरिसिया थाना के परसा गांव से दबंगो द्वारा एक लड़की के दुबारा शस्त्र के बल पर अपहरण की घटना को तीन दिन भी नही बीते , की इसी थाना से सटे रविन्दर राय की बेटी को अपहरण करने वाले अशोक राय ने जेल से छूटते...

सिरिसिया में लड़की के दुबारा अपहरण का प्रयास
हिन्दुस्तान टीम,बगहाWed, 21 Mar 2018 02:52 PM
ऐप पर पढ़ें

मुफस्सिल थाने के पिपरा स्थित बालू डिपो से बालू देने में बरती जा रही कथित अनियमितता की शिकायत करते हुए ग्राहकों ने बुधवार की सुबह बेतिया-मोतिहारी पथ को जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में शामिल उमेश सिंह, संजय कुमार, शहजान मियां ने बताया कि डिपो से 100 सीएफटी की जगह 95 सीएफटी बालू दिया जा रहा है। जबकि पैसा 100 सीएफटी का जमा कराया जा रहा है। उपर से रिश्वत की मांग प्रति ट्रैक्टर की जा रही है। आन्दोनकारी डिपो में कार्यरत कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि डिपो में कर्मचारियों की मनमानी है। नियम तोड़कर बालू का वितरण किया जा रहा है। जिसका नंबर पहले से लगा उसे बालू नहीं देकर बाद में आने वाले लोगों से अधिक पैसा वसूल कर बालू दिया जा रहा है। प्रदर्शन को ले मुख्य सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। बाद में डिपो में कार्यरत कर्मचारियों ने मौके पर आकर आक्रोशितों को समझाया कि आप लोगों को गलत जानकारी देकर कतिपय लोग गुमराह कर रहे है। जिसका पहले से पैसा भुगतान है , उसे ही पहले बालू दिया जा रहा है। तब जाकर मामला शांत हुआ। यातायात चालू हो गया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें