ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाकैंप में माप तौल मशीन का किया गया सत्यापन

कैंप में माप तौल मशीन का किया गया सत्यापन

प्रखंड बगहा एक में कैम्प लगाकर नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड 15 से लेकर वार्ड 35 के सभी जविप्र दुकादारों व ग्रामीण क्षेत्रों के जविप्र दुकादारों के माप तौल मशीन का सत्यापन किया...

कैंप में माप तौल मशीन का किया गया सत्यापन
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 15 Oct 2020 03:52 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड बगहा एक में कैम्प लगाकर नगरपरिषद क्षेत्र के वार्ड 15 से लेकर वार्ड 35 के सभी जविप्र दुकादारों व ग्रामीण क्षेत्रों के जविप्र दुकादारों के माप तौल मशीन का सत्यापन किया गया।

बाट इस्पेक्टर बेतिया प्रभात कुमार व बगहा बाट इस्पेक्टर दिलीप कुमार राय द्रारा दुकादारों के तौल मशीन का बारिकी से जांच किया गया।मशीन में आयी गड़बड़ियों का भी सुधार मिस्त्री से करवाया गया।उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के दिशानिर्देश पर दो दिवसीय कैम्प लगाकर बाट की जांच की जा रहा है। पुराने तौल मशीन का लाइसेंस का नवीकरण भी किया जा रहा है। मशीन तथा अन्य वाट का जांच कर लाइसेंस धारियों के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कैम्प के माध्यम से मंगलवार को लगभग 100 लाइसेंस धारियों का मशीन और वाट को जांच पड़ताल कर उसमें आयी गड़बड़ी को सुधार किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें