ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानगर परिषद क्षेत्र में बनेगा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

नगर परिषद क्षेत्र में बनेगा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र

शहरी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत बगहा दो में शहरी पीएचसी का संचालन होगा। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने...

नगर परिषद क्षेत्र में बनेगा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 02 Feb 2018 12:11 AM
ऐप पर पढ़ें

शहरी लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत बगहा दो में शहरी पीएचसी का संचालन होगा। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने विगत पखवारे प्रस्तावित स्थल का भौतिक सत्यापन भी किया गया। एवं संचालन को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र भी भेजा है। जिला पदाधिकारी सहित सिविल सर्जन को दिये गये अपने प्रतिवेदन में टीम ने कहा कि शहरी एपीएचसी के संचालन से सभी सुविधाएं बगहा दो प्रखंड स्थिति उप स्वास्थ्य केन्द्र में मौजूद है। अपने प्रतिवेदन में टीम ने कहा है कि आवंटित सरकारी भवन में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की प्रर्याप्त कमरे एवं शौचालय भी उपलब्ध है।ऐसे में उक्त भवन में शहरी पीएचसी के संचालन की अनुमति दी जा सकती है। बगहा दो हरनाटांड पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश सिंह नीरज ने बताया कि विभागीय पत्र के आलोक में उक्त भवन का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया था। जिसके बाद जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी , जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी के द्वारा सथल का भौतिक सत्यापन किया गया था एवं विभाग को प्रतिवेदन दिया गया था। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि शहरी पीएचसी के संचालन को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पादाधिकारी से भी अनुमति प्राप्त हो चुकी है। उन्होने बताया कि सिविल सर्जन एवं जिला पदाधिकारी से संचालन की अनुमति प्राप्त होते हीं बगहा दो में शहरी पीएचसी का संचालन शुरू कर

दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें