दुर्घटना में युवक जख्मी वाहन चालक फरार
बगहा में रविवार शाम एक तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने 18 वर्षीय युवक रवि कुमार को ठोकर मार दी। युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 112 पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल...

बगहा। चौतरवा मकरी मुख्य पथ पर रविवार की देर शाम तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे एक युवक को ठोकर मार दी। इस घटना में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। हालांकि चालक अंधेरा का लाभ ले मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जख्मी युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डॉ. विद्यानंद पाल ने जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सक ने बताया कि इलाज के बाद फिलहाल युवक की स्थित सामान्य है। अस्पताल में इलाज जारी है। घायल युवक की पहचान मकरी गांव निवासी रवि कुमार (18) के रूप में हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।