ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहादो से तीन फीसदी मिल रहे हैं कोराना पॉजिटिव

दो से तीन फीसदी मिल रहे हैं कोराना पॉजिटिव

बैरिया मे औसतन एक सौ लोगो की जांच प्रतिदिन हर क्षेत्रों मे कैम्प लगाकर की जा रही है । जिसमे दो से तीन लोग औसतन पॉजिटिव मिल रहे है । पीएचसी के प्रभारी डाँक्टर मिथिलेश चन्द्र सिन्हा ने बताया अभी तक...

दो से तीन फीसदी मिल रहे हैं कोराना पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 11 Aug 2020 04:55 AM
ऐप पर पढ़ें

बैरिया मे औसतन एक सौ लोगो की जांच प्रतिदिन हर क्षेत्रों मे कैम्प लगाकर की जा रही है । जिसमे दो से तीन लोग औसतन पॉजिटिव मिल रहे है । पीएचसी के प्रभारी डाँक्टर मिथिलेश चन्द्र सिन्हा ने बताया अभी तक 1323 लोगो की जांच की गई है । जिसमे एंटीजनरैपिड टेस्ट जांच 745 एवं आरटीपीसीआर 607 हुई है । अभी तक 73 लोग संक्रमित पाये गये है। जिसमे वर्तमान समय मे एक्टिव संक्रमित मरीजो की संख्या 61 है । वही 43 का रिपोर्ट पेंडिग है । संक्रमित मरीजो को होम आइसोलेशन मे रखा गया है । जिन्हें प्रति फीडबैक लिया जा रहा है । वही डाँक्टरो की टीम भी उनकी जांच करते है ।एकाउंटेंट सह प्रभारी हेल्थ मैनेजर अमित प्रकाश ने बताया कि होम आइसोलेशन वाले को दवा व सलाह भी दी जा रही है । भेजे गए सैंपल मे मे आज 12 लोगो का पॉजिटिव रिपोर्ट आया है। कर्मी दीपक कुमार ने बताया कि प्रतिदिन एक सौ एंटीजन रैपिड टेस्ट जांच हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें