बिना लाइसेंस के संचालित दो कीटनाशक दुकानें सील
सिकटा |एक संवाददाता स्थानीय बाजार में कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन कराने के दौरान बगैर...
सिकटा |एक संवाददाता
स्थानीय बाजार में कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन कराने के दौरान बगैर लाईसेंस के संचालित दो कीटनाशक दुकानों को अधिकारियों ने सील किया।इस दौरान सीओ मनीष कुमार,बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह व थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो व समेत कई कर्मी मौजूद थे।जानकारी के अनुसार कोविड गाइडलाइंस के अनुपालन कराने के दौरान स्थानीय बाजार के मनोकामना बीज भंडार व अशोक प्रसाद का बीज भंडार को अधिकारियों ने सील कर दिया।जांच कर दुकानों को सील करने के बाद सीओ मनीष कुमार ने बताया कि दोनों दुकानों के पास बीज,कीटनाशक व रसायनिक खाद बेचने का लाइसेंस नहीं था और नहीं इस बावत दुकानदारों ने किसी तरह के प्रशिक्षण ही लिए है। इस बीच मनोकामना व अशोक प्रसाद बीज भंडार से कागजातों की मांग की गई लेकिन दोनों ने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए।इसे लेकर तत्काल दोनों की दुकानों को सील कर दिया गया है।बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिना अनुज्ञप्ति लिए यदि बीज भंडार या रसायनिक खाद भंडार संचालित कर रहे है,तो गैर कानूनी है।दोनों दुकानदारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उन्होने बताया कि दोनो दूकानों की जांच की होगी दोषि पाये जान ेपर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।