Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTwo forest smugglers arrested with pangolin from Bakhri Bazar village

बखरी बाजार गांव से पैंगोलिन के साथ दो वन तस्कर गिरफ्तार

रामनगर (प.च.) एक प्रतिनिधि। वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 10 March 2022 10:40 PM
share Share

रामनगर (प.च.) एक प्रतिनिधि। वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को बखरी बाजार गांव के समीप से विलुप्त हो रही प्रजाति के पैंगोलिन के साथ दो तस्करों को पकड़ा गया है। इनके पास से दो पैंगोलिन बरामद किया गया है। जिनकी कीमत लाखों में बताई गई है। पकड़े गए तस्करों की पहचान बाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के पिपरा कोठी गांव निवासी राम प्रकाश राय के पुत्र नागेंद्र कुमार व कैलाशपुर गांव निवासी बालेश्वर दास के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है । यह लोग बोरे में रखकर बाईक पर लेकर इन पैंगोलीन को लेकर रामनगर की तरफ जा रहे थे। इन लोगों को रामनगर मे इसकी डिलीवरी अगली पार्टी को देनी थी। लेकिन इसी दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी मे इस टीम ने इन लोगों को बखरी बाजार गांव के समीप पकड़ लिया। इनके पास से एक बाईक भी बरामद की गई है। वन विभाग की टीम पकड़े गए तस्करों से गोवर्धना वन कार्यालय मे पूछताछ कर रही है। जिससे कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। गोवर्धना के रेंजर सुजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वन विभाग व एस एस बी की संयुक्त कार्रवाई मे यह सफलता मिली है। इनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तस्करों से पूछताछ की जा रही है। है। गौरतलब है कि इसको लेकर वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने काम किया।

तस्करों की लगातार रहती है नजर

वन्यजीवों व पक्षियो पर तस्करों व अपराधियों की लगातार नजर बनी रहती है। स्थानीय लोगों की माने तो तस्करों की नजर उन पक्षियों की तरफ रहती है जो विलुप्त हो रहे हैं या फिर दुर्लभ प्रजाति के हैं। ऐसे में इन लोगं पर नजर रखने की जरुरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें