Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTwo businessmen from Bengal arrested including Chinese apple

चाइनीज सेब समेत बंगाल के दो धंधेबाज गिरफ्तार

सिकटा/मैनाटांड़| एसं/एप्र एसएसबी व सिकटा पुलिस के सयुंक्त कार्रवाई में सिकटा बॉर्डर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 April 2021 04:01 PM
share Share

सिकटा/मैनाटांड़| एसं/एप्र

एसएसबी व सिकटा पुलिस के सयुंक्त कार्रवाई में सिकटा बॉर्डर चौक से एक ट्रक चाइनीज सेव समेत पश्चिम बंगाल के दो धंधेबाज को धर-दबोचा है।उक्त कार्रवाई 47 वीं बटालियन के प्रभारी सेनानायक मनीष कुमार के निर्देश पर एसएसबी व सिकटा पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में की गई।

धराये धंधेबाज की पहचान पश्चिम बंगाल के नौर्थ 24 परगना के थाना गायघाटा के सबईपुर गांव निवासी दुलाल घोष के पुत्र सुशांत कुमार घोष तथा देवपुल गांव निवासी बिष्णु मंडल के पुत्र अजघत मंडल के रूप में हुई है।सिकटा एसएसबी के कैम्प प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजनन्दन कुमार ने बताया कि बोर्डर सील के बावजूद तस्कर चाईनीज सेव को भारतीय क्षेत्र में भंडारण किये थे।जिसे बाहर भेजने के लिए ट्रक पर लोड किया जा रहा था। इसके पहले भी बोर्डर के समीप एक गोदाम से भारी मात्रा में चाइनीज सेव को पकड़ा गया था।

पूर्व न्यायधीश के ठरेसरी फार्म पर अगलगी: मझौलिया। सोमबार के दिन लालसरैया के ठरेसरी चौक स्थित हाई कोर्ट पटना के पूर्व न्यायधीश बृजेश्वर नारायण सिन्हा के फार्म पर हुई अगलगी में लगभग आठ एकड़ गेहूं का फसल जलकर नष्ट हो गया। फार्म के प्रवंधक शेख मुकीम की सूचना पर अग्निशामक यंत्र बेतिया से आधे घंटे के अंदर पहुंचा।अग्निशमन के घंटो मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें