84 पीस फ्रूटी शराब के साथ दो धंधेबाज धराए,बाइक जब्त
ठकराहां। होली के त्यौहार के मद्धेजर यूपी से बिहार क्षेत्र में शराब की आपूर्ति की संभावना से अलर्ट ठकराहां पुलिस ने रविवार की रात नौकाटोला सरेह...

ठकराहां। होली के त्यौहार के मद्धेजर यूपी से बिहार क्षेत्र में शराब की आपूर्ति की संभावना से अलर्ट ठकराहां पुलिस ने रविवार की रात नौकाटोला सरेह अवस्थित गंडक नदी बने पीपा पुल पर नाकाबंदी करके 84 पीस 8 पीएम फ्रूटी शराब बरामद करके दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। संध्या गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना पर तत्काल एक्शन करते हुए एएसआई मनोज कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की। बरामद शराब की कुल मात्रा 15.12 लीटर है। इस कार्रवाई में एक वाइक भी जब्त की गई है। सोमवार को थानाध्यक्ष अजय कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई मनोज कुमार सिंह के द्वारा संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के सत्यापन में पीपा पुल के समीप व सरेही मार्गों पर नाकाबंदी करके यूपी से शराब की खेप लेकर श्रीनगर जा रहे धंधेबाज छोटा यादव पुत्र मंगल यादव और मुन्ना यादव पुत्र हरिशंकर यादव को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई बरामद शराब 8 पीएम फ्रूटी 84 पीस व मोटरसाइकिल बीआर 22 एच 8766 जब्त करके थाना लाया गया। धराए दोनों धंधेबाजों के नाम व पते की सत्यापन कर लिया गया है। दोनों कारोबारी श्रीनगर के रहने वाले है। धराए शराब कारोबारियों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की आवश्यक धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
