ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए दो दर्जन जोड़े

सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए दो दर्जन जोड़े

प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा- चौतरवा पंचायत के लगुनाहा गांव स्थित खाकी बाबा व काली माई स्थान परिसर में श्रीराम विवाह उत्सव के अवसर पर सामुहिक विवाह महोत्सव समारोह आयोजन कर लगभग दो दर्जन कुमारी कन्याओं...

सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए दो दर्जन जोड़े
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 25 Nov 2017 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड बगहा एक के लगुनाहा- चौतरवा पंचायत के लगुनाहा गांव स्थित खाकी बाबा व काली माई स्थान परिसर में श्रीराम विवाह उत्सव के अवसर पर सामुहिक विवाह महोत्सव समारोह आयोजन कर लगभग दो दर्जन कुमारी कन्याओं की शादी संपन्न करायी गयी। गरीब, असहाय परिवार के कुमारी कन्याओं की शादी के अवसर पर जहां महिलाओ की मांगलिक गीतो से समारोह गुलजार रहा। तो शादी की मनोहर दृश्यो में कार्यक्रम मे आये अतिथियो की आशिर्वाद से वर- वधु फुले नही समा रहे थे। एक तरफ शहनाईयों की मधुर आवाज तो दुसरी तरफ बैण्ड बाजे- गांजे के साथ ही बालाओ की डंास की धुम से लोग झुमते थिरकते रहे। सामुहिक विवाह महोत्सव के अवसर पर दो दर्जन वर - वधुओं ने अग्नि की सात फेरे लगाते हुए जीवन- जीवांतक तक एक- दुसरे की साथ निभाने की कसमे खायी। मांगलिक कार्यक्रम की इस बेला मे हजारो- हजार की संख्या मे पहुंचे दर्शक, अतिथियो समेत लोगो ने वर- वधुओं को दीर्धायु होने की आशिर्वाद दी। खाकी बाबा सेवा आश्रम के व्यवस्थापक पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस अवसर पर मनसा कुमारी की शादी जिगर मुसहर से, उषा की शादी सुनील कुमार से,नयनपति की शादी गुडू से, गीता की शादी रविन्द्र से, फुलपति की शादी तुलसी से, निरु की शादी मंजीत से,सोनी की शादी राजकिशोर से, सुमित्रा की शादी विवेक से, कुन्ती की शादी रिंकु से, पुनम की शादी रोहित से संपन्न करायी गयी। वही काली माई स्थान परिसर मे संपन्न सामुहिक विवाह महोत्सव के व्यवस्थापक समाजसेवी धरनीकांत राव, संतोष राव व दूर्गादयाल दुबे ने संयुक्त रुप से बताया कि इस अवसर पर अनधन की शादी रुपा से, शारदा की शादी फुन्नी से, छोटेलाल बैठा की शादी रमिता से, मैनेजर की शादी दूर्गावती से, राजेश की शादी शशिकला से, नंदकिशोर की शादी पूजा से, सत्येन्द्र की शादी माया से, छोटेलाल यादव की शादी पुनिता से, राकेश की शादी नेशा से, विपू की शादी आभा से, राजू की शादी रेखा से, समेत दो दर्जन कुमारी कन्याओ की शादी संपन्न करायी गयी। वर- वधुओं को उपहार स्वरुप फर्नीचर, वर्तन, कपडा, आभूषण समेत विभिन्न प्रकार की सामग्रियां दी गयी। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा के वरीय नेता मधुकर राय, फलहारी बाबा समेत जिला परिषद सिकंदर चौधरी रहे। इस अवसर पर समाजसेवी समेत नवयुवक मैनेजर जयसवाल, लालमोहन प्रसाद, कन्हैया प्रसाद, मो युसुफ, नवल किशोर राव, अमीत राव समेत दर्जनो लोगो का सराहनीय सहयोग देखा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें