ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत
लौरिया में दाढ़वा सरकारी स्कूल के पास एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया, जिससे बाइक चला रहे चंदेश्वर ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक को गंभीर चोटें आईं और उसे लौरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया।...

लौरिया। एनएच-727 के लौरिया-बगहा मार्ग में स्थित दाढ़वा सरकारी स्कूल के समीप ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे लौरिया पीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखकर उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया। हादसे में मरने वाला लौरिया नगर पंचायत के वार्ड-2 के वीरेंद्र ठाकुर का पुत्र चंदेश्वर ठाकुर (31) था। घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार, चांडाल चौक पर सैलून चलाने वाला चंदेश्वर सैलून से किसी व्यक्ति को बाइक पर बैठाकर बगहा की ओर जा रहा था। इसी बीच दाढ़वा सरकारी स्कूल के समीप मोड़ पर बाइक मोड़ने के दौरान ट्रक ने उसे ठोकर मार दी। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। चंदेश्वर को तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। सबसे बड़ी पुत्री छह वर्ष की है। उसकी मौत से घर पर कोहराम मचा गया। पुलिस हादसे में घायल दूसरे युवक का पता लगाने में जुटी है। उसका इलाज कहां चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।