मशाल प्रतियोगिता के लिए दिया गया प्रशिक्षण
बेतिया में मशाल खेल प्रतियोगिता की तैयारी हेतु शारीरिक और कंप्यूटर शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम जिला खेल कार्यालय और शिक्षा कार्यालय के सहयोग से हुआ, जिसमें...

बेतिया। मशाल खेल प्रतियोगिता की तैयारी हेतु शारीरिक शिक्षक कंप्यूटर शिक्षक नामित खेल प्रभारी शिक्षकों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षा शिक्षा कार्यालय और जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन परिसर में स्थित जिला खेल भवन सह व्यायाम शाला भवन में आयोजित किया गया है। जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने इस मौके पर कहा कि राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खोजने एवं उनके प्रतिभा को पोषित करने वाला खेल मंच है। जो विद्यालय स्तर से ही खेल संस्कृति का विकास कर सके यह विश्व का सबसे बड़ा खेल प्रतिभा खोज अभियान है जिसमें बिहार के करीब 40 हजार चुनिंदा सरकारी विद्यालयों में किया जाना है। इसकी प्रतियोगिताओं में करीब 60 लाख छात्र छात्राओं की सहभागिता होनी है। बालक बालिका भाग लेंगे जो कालांतर में खेल के क्षेत्र में नई संभावनाओं को उदय होगा तथा ऊर्जावान खिलाड़ी पूरे भारतवर्ष में बिहार और पश्चिम चंपारण का नाम रोशन करेंगे। उक्त प्रतियोगिता में कुल पांच खेल यथा एथलेटिक्स कबड्डी फुटबॉल वॉलीबॉल साइकिलिंग का आयोजन होना है। जिसमें कक्षा पांचवी से 12 वीं तक के नियमित रूप से केवल सरकारी विद्यालयों के अध्यनरत बालक एवं बालिकाएं शामिल होंगी शारीरिक शिक्षक कंप्यूटर शिक्षक एवं नामित खेल प्रभारी शिक्षकों को इन पांच खेलों को के सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य प्रशिक्षक हीरा चौधरी अमरेंद्र कुमार कार्यपालक सहायक जिला खेल कार्यालय मंजय प्रसाद, मंजूर आलम अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार प्रवीण ओझा, आनंद पाराशर, अमरनाथ कुमार, दिलीप कुमार राय, फखरुद्दीन व अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में पहले दिन बगहा अनुमंडल के बगहा दो, ठकरहा भितहा, मधुबनी, पिपरासी और रामनगर प्रखंड के शारीरिक शिक्षक कंप्यूटर शिक्षक तथा नामित खेल प्रभारी शिक्षक जिसमें लगभग दो सौ शिक्षक शिक्षिकाओं की सहभागिता रही। वही शुक्रवार को नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा, मैनाटांड़, सिकटा, लौरिया और नरकटियागंज के प्रखंड के करीब दो सौ की संख्या में शारीरिक शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक एवं नामित खेल प्रभारी शिक्षक उपस्थित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।