Tragic Suicide Young Man Hangs Himself in Jagdishpur Garden ससुराल आए युवक ने पेड़ से लटकर की आत्महत्या, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Suicide Young Man Hangs Himself in Jagdishpur Garden

ससुराल आए युवक ने पेड़ से लटकर की आत्महत्या

जगदीशपुर के दिउलिया गांव में 24 वर्षीय राजा मांझी ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी और सास ने बताया कि राजा सोमवार को ससुराल आया था और मंगलवार सुबह घर जाने की बात कहकर निकला। पुलिस ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 9 Sep 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल आए युवक ने पेड़ से लटकर की आत्महत्या

जगदीशपुर, एक संवाददाता। जगदीशपुर के दिउलिया गांव के एक बगीचे में युवक ने पेड़ से फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है। वह मनुआपुल थाना क्षेत्र के गरभुआ गांव के मदन माझी के पुत्र राजा मांझी (24) था। राजा मांझी की शादी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया बिचला टोला में दो वर्ष पूर्व बच्चा मांझी के बेटी लालसा देवी से हुई थी। पत्नी लालसा देवी व सास ज्ञान्ती देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर में राजा मांझी ससुराल आया। रात में ससुराल में ही रुका था। मंगलवार सुबह खाना खाकर घर से निकला और बोला कि मैं घर जा रहा हूं।

गाड़ी लेकर आऊंगा तो पत्नी को साथ ले जाऊंगा। इसी बीच पेड़ से लटक आत्कहत्या कर ली।मरीब दोपहर मे के आसपास सूचना मिली कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है।सूचना पर जब हमलोग आए तो राजा की शव पेड़ से लटके हुए देखा।सूचना पर जगदीशपुर पुलिस पहुंच शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू बेतिया जीएमसीएच भेज दी है।थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कारवाई की जाऐगी।वही मृतक राजा माझी का कोई संतान नही है।पत्नि लालसा देवी व सास ज्ञानती देवी शव को पकड़कर रोते विलखते रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।