Tragic Road Accident Claims Life of Newlywed Bittu Kumar in Bihar ससुराल आ रहे युवक की मझौलिया में ठोकर लगने से मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Road Accident Claims Life of Newlywed Bittu Kumar in Bihar

ससुराल आ रहे युवक की मझौलिया में ठोकर लगने से मौत

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्वी चंपारण से मझौलिया गुरचुरवा गांव में ससुराल आ रहे युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 15 Sep 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
ससुराल आ रहे युवक की मझौलिया में ठोकर लगने से मौत

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। पूर्वी चंपारण से मझौलिया गुरचुरवा गांव में ससुराल आ रहे युवक की बाइक में वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर मार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना नानोसती-सुगौली रोड में अमवामन के पास रविवार रात की है। वह सुगौली थाने के फुलवारिया गांव के वार्ड-8 निवासी बृजबिहारी साह का पुत्र बिट्टू कुमार (25) था। चार महीने पूर्व ही उसकी शादी गुरचुरवा के अमेरिका साह की पुत्री ज्ञानती देवी से हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस बिट्टू को मझौलिा पीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ-1 विवेक दीप ने बताया कि बिट्टू के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे चाचा आनंद कुमार ने बताया कि रविवार की रात आठ बजे बिट्टू अपने ससुराल जाने के लिए बाइक से निकला। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि नानोसती-सुगौली रोड में अमवामन से एक सौ मीटर पहले किसी वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी है। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी पर हमलोग लोग रात्रि नौ बजे मौके पर पहुंचे तो मालूम चला कि बिट्टू की मौत हो गई है। पुलिस की टीम शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए जीएमसीएच चली गई है। परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां पर शव रखा हुआ था। दारोगा विकास कुमार ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए प्रतिवेदन भेज दिया है। मजदूरी कर चलाता था परिवार, घर में मातम : सड़क दुर्घटना में बिट्टू की मौत होने से उसके घर फुलवारिया गांव के वार्ड-8 व ससुराल मझौलिया के गुरचुरवा गांव में मातम पसरा हुआ है। बिट्टू की पत्नी ज्ञानती देवी अपने मायके में ही थी। पति की मौत की सूचना मिलते ही वह बेहोश हो गई। परिवार वालों में कोहराम मच गया। शादी के चार महीने में ही उसका सुहाग उजड़ गया। उधर, बिट्टू के घर पूर्वी चंपारण के सुगौली फुलवारिया में परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। पिता बृजबिहारी साह, मां कलावती देवी, छोटी बहन निभा कुमारी, मीरा कुमारी व छोटे भाई सूरज कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीण पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।