Tragic Drowning Incident 11-Year-Old Roshni Kumari Dies at Dhankutwa Ghat जीउतिया नहाने गई छात्रा की डूबकर मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Drowning Incident 11-Year-Old Roshni Kumari Dies at Dhankutwa Ghat

जीउतिया नहाने गई छात्रा की डूबकर मौत

सिकटा के धटकुटवा गांव में शनिवार सुबह 11 वर्षीय रौशनी कुमारी अपनी मां के साथ नहाने गई थी, जहां वह तेज बहाव में डूब गई। उसके शव को बाद में नदी से निकाला गया। रौशनी चौथे वर्ग की छात्रा थी और उसके पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 13 Sep 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
जीउतिया नहाने गई छात्रा की डूबकर मौत

सिकटा। बलथर थाने के धटकुटवा गांव स्थित करताहा नदी के धनकुटवा छठ घाट पर अपनी मां के साथ जीतिया नहाने गई चौथे वर्ग की छात्रा रौशनी कुमारी(11)की डूब मौत हो गई।घटना शनिवार की सुबह की है।घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।छात्रा धनकुटवा गांव के प्रमोद सिंह की पुत्री थी। वह गांव के मध्य विद्यालय की चौथे वर्ग में पढ़ती थी। स्थानीय पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही थी लेकिन थानाध्यक्ष लालदेव कुमार दास ने बताया कि उसके परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। महिलाओं ने बताया कि सैकड़ों महिलाओं के साथ किशोरियां व बच्चियां भी नदी में नहा रहे थे।इसी

बीच वह अचानक तेज बहाव में रौशनी डूबकर बह गई। काफी मशक्कत के बाद लगभग आधा किलोमीटर दूर से शव को नदी से निकाला गया।उसके पिता बाहर कमाने गए हैं। उन्हें एक पुत्र व दो पुत्री है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।