Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Death of Mother and Child in Betiah Nursing Home Sparks Family Protest

निजी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, जड़ा ताला

बेतिया के एक नर्सिंग होम में एक प्रसूता और उसके बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और नर्सिंग होम को सील करने की प्रक्रिया शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 3 Sep 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
निजी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, जड़ा ताला

बेतिया/लौरिया, निस /एसं। लौरिया की एक प्रसूता और उसके बच्चे की मौत बेतिया के एक नर्सिंग होम में मंगलवार देर शाम में इलाज के दौरान हो गई। इसपर परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया। सूचना पर नगर थाने पुलिस नर्सिंग होम पहुंचकर परिजनों को शांत कराया। प्रसूता लौरिया के चंदन कुमार की पत्नी सुनीता देवी थी। इधर, बुधवार को एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि नर्सिंग होम में ताला जड़ दिया गया है। जांच के बाद उसे सील करने की कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि सुनीता का इलाज कुछ दिनों से बेतिया में डॉ शाबा प्रवीण के नर्सिंग होम में चल रहा था।

इधर मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। इधर मौत के बाद डॉक्टर इन्हें रेफर कर रहे थे। सिविल सर्जन विजय कुमार ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उस क्लिनिक में जच्चा-बच्चा की मौत की जांच का आदेश दिया गया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया था। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।