Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTragic Death Due to Lack of Medical Care Sharda Devi s Story

इलाज के अभाव में महिला की मौत

बैरिया प्रखंड के बैजुवा पंचायत में 55 वर्षीय शारदा देवी की इलाज के अभाव में मौत हो गई। उनके पति ने बताया कि घर के पास गंडक नदी का पानी घुसने के कारण शारदा चारा लाने गईं थीं और गिर गईं। इलाज के लिए नाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 1 Oct 2024 04:54 PM
share Share

बैरिया /श्रीनगर। बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बैजुवा पंचायत के वार्ड नंबर-6 निवासी मिश्री लाल यादव कि 55 वर्षीय पत्नी शारदा देवी की मौत इलाज के अभाव में हो गई है। उनके पति मिश्रीलाल यादव ने बताया कि मेरे घरों में गंडक नदी का पानी घुसा हुआ है। मेरी पत्नी शारदा देवी मवेशियों के लिया चारा का प्रबंध करने के लिय घर के बगल में गई हुए थी। वही वह लड़खड़ा कर गिर गई। उसके गिरते देख आसपास के लोगों के सहयोग से घर लाया गया। वही स्थिती गंभीर देखते हुवे परिजनों ने इलाज कराने के लिए बेतिया जीएमसीएच जाने के लिए नाव कि खोजबीन शुरू की । वही लेट से नाव मिलने के चलते काफी देर हो गया। नाव पर सवार होकर गंडक नदी पार कर रही थी तभी बीच मजधर में उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें