थाने के समीप ड्रम से बाइक टकराई, सवार की मौत
चौतरवा में एनएच-727 पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सुरक्षा ड्रम से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल सुनील कुमार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे जीएमसीएच, बेतिया रेफर किया गया। बेतिया...

चौतरवा, एक संवाददाता। एनएच-727 मुख्य मार्ग पर चौतरवा थाने के समीप सड़क किनारे रखे सुरक्षा ड्रम एक बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर की आवाज सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस वहां पहुंची और गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर उसे जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया। बेतिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि युवक की पहचान बहुअरवा काटा गांव के बृज बीन के पुत्र सुनील कुमार (20) के रूप में हुई है। वह चौतरवा की ओर बहुअरवा जा रहा था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सुनील तेज रफ्तार में बहुअरवा की ओर जा रहा था। रफ्तार अधिक होने की वजह से बाइक अनियंत्रत होकर ड्रम से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां से उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जीएमसीएच, बेतिया रेफर कर दिया।बेतिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बगहा अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर, उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




