ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहानरकटियागंज पथ पर आवागमन शुरू

नरकटियागंज पथ पर आवागमन शुरू

लौरिया | एक संवाददाता आखिरकार 8 दिनों के बाद बाढ़ का पानी डायवर्सन पर से

नरकटियागंज पथ पर आवागमन शुरू
हिन्दुस्तान टीम,बगहाThu, 08 Jul 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

लौरिया | एक संवाददाता

आखिरकार 8 दिनों के बाद बाढ़ का पानी डायवर्सन पर से हटने के बाद सड़क यातायात बुधवार को प्रारंभ हुआ। हालांकि डायवर्सन को बाढ़ ने कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

डायवर्सन वाले सड़क पर दर्जनों जगहों पर बाढ़ का पानी ध्वस्त कर गड्ढा कर दिया है, लेकिन पानी हटने के बाद बाइक और टेम्पू का आवागमन शुरू हो गया है। अभी इस डायवर्सन पर ईंट के टुकड़ों को गिराकर गड्ढो को भरना और उसपर रोलर चलाने का कार्य नहीं हुआ है, फिरभी लोग डायवर्सन पर से पानी हटने के बाद आवागमन टूटे जगहों को बचाकर कर रहे हैं। करीब एक सप्ताह तक लौरिया - नरकटियागंज मार्ग में अशोक स्तंभ के पास डायवर्सन पर बाढ़ का पानी 5 से 6 फीट बहने के आवागमन बाधित था, जिससे प्रखंड मुख्यालय का एक दर्जन से अधिक पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो गया था, जिससे नरकटियागंज , साठी सहित एक दर्जन पंचायत का लौरिया से सड़क यातायात बाधित था। इधर बुधवार से डायवर्सन पर से पानी हटने पर आवागमन चालू हो गया है और यात्रियों में काफी खुशी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें