Traffic Police Arrests Driver with Stolen Bike in Betiah चोरी की बाइक संग चालक धराया, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTraffic Police Arrests Driver with Stolen Bike in Betiah

चोरी की बाइक संग चालक धराया

बेतिया में यातायात पुलिस ने एक चालक राजकुमार मांझी को गिरफ्तार किया, जो चोरी की बाइक चला रहा था। यह बाइक गोपालगंज से चोरी की गई थी। जांच के दौरान, वह आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 20 Sep 2025 11:52 PM
share Share
Follow Us on
चोरी की बाइक संग चालक धराया

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। यातायात पुलिस ने गोपालगंज के सांदली बरौली गांव से चोरी की गई बाइक समेत नौतन थाने की गाड़ी चला रहे चालक राजकुमार मांझी को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया। वह योगपट्टी थाना क्षेत्र के लौकरिया के वार्ड-12 का निवासी है। स्टेशन चौक पर जांच के दौरान वह बाइक समेत पकड़ा गया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि चालक को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। मामले में यातायात थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यातायात थानाध्यक्ष परिचारी सार्जेंट मुकेश कुमार के साथ स्टेशन चौक पर गुरुवार की रात वाहन जांच कर रहे थे।

इसी दौरान एक बाइक सवार युवक ने मांगे गये कागज उपलब्ध नहीं कराया। बाइक पर रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित नहीं था। तब बाइक के इंजन नंबर से चालान मशीन पर जांच की गई। इसमें पता चला कि गोपालगंज से इस गाड़ी को खरीद बिक्री के लिए निषिद्ध किया गया है। चालक प्राइवेट है। वाहन के स्वामित्व के हस्तांतरण सहित सभी प्रकार के लेन-देन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को जानकारी हुई कि बाइक सांदली बरौली के मो. आसिफ की है। इसके बाद यातायात थानाध्यक्ष ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे नगर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। बता दें कि राजकुमार प्राइवेट ड्राइवर है वह नौतन थाने की गाड़ी चलाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।