मैनाटाड़/इनरवा | एप्र/एस
प्रखंड कार्यालय में आने वाले लोग एवं बस पड़ाव में बैठने वाले लोगों को अब शौचालय उपयोग करने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा भवन के पास ग्यारह लाख की लागत से शौचालय भवन का निर्माण कराया जायेगा। जिसका स्थलीय जांच बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा एवं सीओ कुमार राजीव रंजन ने किया।
बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा ने बताया कि भवन निर्माण के ओर से 11 लाख की लागत से 6 कमरों का शौचालय बनना प्रस्तावित है। शौचालय निर्माण के लिए जमीन मनरेगा भवन के बगल में चिन्हित किया गया है ।शौचालय बन जाने से प्रखंड कार्यालय आने वाले राहगीरों को सहुलियत होने के साथ-साथ पर जाने के मुख्य द्वार पर गंदगी से भी निजात मिलेगी। उधर ग्रामीणों ने विधायक वीरेंद्र गुप्ता को फोन पर सूचना देकर बताया कि शौचालय निर्माण के लिए प्रखंड कार्यालय से पश्चिम एकांत जगह में शौचालय निर्माण करने का जगह चयन किया जा रहा है ।इस पर विधायक श्री गुप्ता ने तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक प्रतिनिधि इंद्रदेव कुशवाहा, कामरेड सीताराम राम,अंचल सचिव अच्छेलाल राम,आमिलाल रविदास को अभिलंब सीओ से संपर्क कर ऐसे जगह पर शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया। जिस पर पहल करते हुए अधिकारियों और माले के कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में मनरेगा ऑफिस के सामने बगल में शौचालय बनाने का प्रस्ताव पारित हुआ ।मनरेगा भवन के बगल में शौचालय बन जाने से लोगों को सुविधा होगी। मौके पर प्रधान सहायक रवि शंकर रजक,नाजीर बसंत राम, खुर्शेद आलम,शेख मालवनी, गणेश साह आदि लोग मौजूद रहे।