ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाट्रेनों में दो माह तक नहीं है सीट

ट्रेनों में दो माह तक नहीं है सीट

पश्चिम चंपारण केलोग छठ बाद अपने कार्य स्थलों पर लौटने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना चाह रहे है। लेकिन बेतिया,नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, मझौलिया के आरक्षण काउंटर पर टिकट कटाने के लिए पहुंचे लोगों...

ट्रेनों में दो माह तक नहीं है सीट
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 22 Nov 2020 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम चंपारण केलोग छठ बाद अपने कार्य स्थलों पर लौटने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना चाह रहे है। लेकिन बेतिया,नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, मझौलिया के आरक्षण काउंटर पर टिकट कटाने के लिए पहुंचे लोगों को निराशन होकर वापस लौटना पड़ रहा है। बेतिया रेलवे स्टेशन पर टिकट कटाने पहुंचे चनपटिया के राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें दिल्ली जाने के लिए रिजर्वेशन कराना था। लेकिन यहां आने पर मालूम चला कि किसी भी ट्रेन में बर्थ खाली नहीं है। अगले दो माह तक सभी सीटें फुल है। ऐसे में वैकल्पिक साधन का प्रयोग करना पड़ेगा। बस से दिल्ली तक की यात्रा करनी पड़ेगी। जबकि बैरिया से आए संजय कुमार ने बताया कि उन्हें मुंबई जाने के लिए टिकट कटवाना था। स्टेशन पर आने पर मालूम चला कि दो माह तक आरक्षण संभव नहीं है। टिकट परीक्षक प्रभाष चन्द्र वर्मा ने बताया कि बेतिया से होकर गुजरने वाली सप्तक्रांति सुपर फास्ट सत्याग्रह एक्सप्रेस व बान्द्रा में दो माह तक रिजर्वेशन फुल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें