ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहावैक्सीन से नहीं है कोई नुकसान : सांसद

वैक्सीन से नहीं है कोई नुकसान : सांसद

नरकटियागंज। एक संवाददाता कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा वैक्सीनेशन...

वैक्सीन से नहीं है कोई नुकसान : सांसद
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 20 Mar 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नरकटियागंज। एक संवाददाता

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने तथा वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सांसद श्री दुबे ने अस्पताल प्रभारी डा सुधीर कुमार व स्वास्थ्य कर्मियों समेत अन्य के साथ एक बैठक की। बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि होली पर लौट रहे प्रवासियों की जांच करते हुए उन्हें जरूरत के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई जाय। सांसद ने सभी लोगों से मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी का पालन करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही तो अस्पताल प्रभारी ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। सांसद ने कहा कि समाज के प्रबुद्ध लोगों की भी जिम्मेवारी है कि वे कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के प्रति सतर्क रहे। इससे समाज के दूसरे लोगों को सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि इस जानलेवा बीमारी की दवा अपने देश में न सिर्फ तैयार हो गयी है बल्कि वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार सभी लोग कोरोना वायरस का एंटी डोज वैक्सीन जरूर लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें