ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामस्जिदों में धर्मगुरु ने पढ़ी नमाज

मस्जिदों में धर्मगुरु ने पढ़ी नमाज

सोमवार को बगहा में ईद-उल-फितर फितर की नमाज लोगों को घर पर आता की। पिछले ईद की तरह नहीं रही रौनक। लोगों ने कहा ईद की सेवई की मिठास रही अधूरी। लेकिन बीमारी से बचने के लिए एकमात्र उपाय। इसी के चलते बगहा...

मस्जिदों में धर्मगुरु ने  पढ़ी नमाज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 25 May 2020 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमवार को बगहा में ईद-उल-फितर फितर की नमाज लोगों को घर पर आता की। पिछले ईद की तरह नहीं रही रौनक। लोगों ने कहा ईद की सेवई की मिठास रही अधूरी। लेकिन बीमारी से बचने के लिए एकमात्र उपाय। इसी के चलते बगहा के ईदगाहो में पसरा रहा सन्नाटा। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना वायरस बचने के लिए घरों में ही पढ़ी ईद की नमाज ।

जिसमें सामाजिक दूरी का ख्याल करते हुए घरों पर 5 से 7 लोगों ने अपने घरों में नमाज पढ़तें नजर आए। जिसमें बगहा के ईदगाह मस्जिद मोहल्ला , अंसार टोला मोहल्ला, मस्तान टोला मोहल्ला,पटखौली मोहल्ला , डुमवलिया मोहल्ला, रहमान नगर , रतनमाला आदि जगह पर लोगों ने अपने घरों में नमाज पढ़ी। वही ईद को नमाज को लेकर नहीं दिखा बाजारों में रौनक ,नहीं लगी कहीं मेला। बगहा के इमामो मौलाना जिनमें मौलाना मोहम्मद हकीम, मोहम्मद नरूला अंसारी, मोहम्मद कलीमुल्लाह ,मौलाना सनाउल्लाह आदि ने घरों में पढ़ाई ईद -उल -फितर की नमाज। करोना वायरस बचने के लिए सभी लोगों ने अपने घरों में की अल्लाह से दुआ कि जल्द कोविड-19 महामारी से मिले निजात। पहले की तरह हो सब कुछ सामान्य। वहीं दूसरी ओर प्रखंड बगहा एक क्वॉरेंटाइन केंद्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन व अंचलाधिकारी उदय शंकर मिश्र के द्वारा प्रवासी मजदूरों को सेवईया खिलाई गई। जिसमें खुद से डिग्री कॉलेज बड़गांव क्वॉरेंटाइन केंद्र में सवाई खिलाते नजर आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें