ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाप्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में जुटेगा नाम, दिया गया निर्देश

प्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में जुटेगा नाम, दिया गया निर्देश

प्रवासी मजदूरों को नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। वैसे प्रवासी मजदूर जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है। उनका नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरकर जमा करें। यह निर्देश सोमवार को प्रखंड सभागार में...

प्रवासी मजदूरों का मतदाता सूची में जुटेगा नाम, दिया गया निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 29 Jun 2020 06:19 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रवासी मजदूरों को नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। वैसे प्रवासी मजदूर जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है। उनका नाम जोड़ने के लिए फॉर्म 6 भरकर जमा करें। यह निर्देश सोमवार को प्रखंड सभागार में आयोजित मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक में बीडीओ जीतेन्द्र सिंह ने दिया। उन्होंने कहा कि एक भी प्रवासी मजदूर मतदाता बनने से छूटना नही चाहिए। बैठक में मतदाता सूची में दोहरी प्रवृष्टि को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए गए। मतदाता सूची में दो जगह नाम दर्ज होना दंडनीय है। इस तरह के मामले में मतदाता को नोटिस जारी कर उससे जवाब लेकर एक स्थान से नाम हटाने संबंधी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। इस कार्रवाई को एक सप्ताह के अदंर पूरा करने का निर्देश भी बीएलओ को दिया गया। बैठक का संचालन बीएलओ प्रशिक्षक राजकेश्वर राम ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें