ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहासर्द हवाओं के थपेड़ों ने नहीं तोड़ा छात्रों का साहस

सर्द हवाओं के थपेड़ों ने नहीं तोड़ा छात्रों का साहस

बैरिया के खिरियाघाट से तधवानंदपुर, पखनाहा, पूजहां होते इस्लाम चौक बघम्बरपुर तक छात्रों व समेत अन्य लोगों ने मानव शृंखला बनाई। मौके पर डीएओ विजय प्रकाश, थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीडीओ वरुण केतन, सीओ...

सर्द हवाओं के थपेड़ों ने नहीं तोड़ा छात्रों का साहस
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 19 Jan 2020 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

बैरिया के खिरियाघाट से तधवानंदपुर, पखनाहा, पूजहां होते इस्लाम चौक बघम्बरपुर तक छात्रों व समेत अन्य लोगों ने मानव शृंखला बनाई। मौके पर डीएओ विजय प्रकाश, थानाध्यक्ष अमित कुमार, बीडीओ वरुण केतन, सीओ अनिल कुमार, बीईओ अशोक कुमार आदि ने लोगों को प्रेरित किया।

इधर सिकटा एस के अनुसार : प्रखंड में 37 किमी मानव-शृंखला बनी बीडीओ जनार्दन तिवारी ने बताया कि प्रखंड में पुरुषोतमपुर हाल्ट से गोपालपुर गांव तक 26 किलोमीटर व बलथर से धुतहां मंदिर तक 11 किलोमीटर मानव-शृंखला बनी था। नरकटियागंज के सब रजिस्टार संतोष कुमार सीओ धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता इसकी निगरानी कर रहे थे।

इधर लौरिया एस के अनुसार : थाना क्षेत्र के हजारों लोग रविवार को सुबह के साढ़े10 बजे से ही मुख्य सड़क पर आना शुरू कर दिया था। जल- जीवन- हरियाली के पक्ष में और दहेज प्रथा तथा बालविवाह के खिलाफ बने मानव शृंखला को सफल बनाने में शामिल हुए। प्रखंड प्रमुख शम्भू तिवारी के साथ डीआरडीए के निदेशक राजेश कुमार, एसडीएम राजेश चौहान, पुलिस उपाधीक्षक सूर्यकांत चौबे, बीडीओ पूनम कुमारी, पूर्व बीडीओ आलोक कुमार सिंह, सीओ संजय कुमार सिंहा, थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट, इंडियन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विनय कुमार, नंदनगढ़ स्कूल के नवल किशोर पांडेय, मुखिया चिंटू तिवारी, मनोहर तिवारी, दिनेश राम, शिवजी मिश्र, रौशन सिंह आदि ने इसे सफल बनाने में योगदान दिया।

इधर मझौलिया के अनुसार : लगभग 90 हजार लोग मानंव शृंखला में शामिल हुए। शृंखला की सफलता में सुगर इंडस्ट्रीज और स्वयं सेवी संस्थाओं की अहम भूमिका रही। इंडस्ट्रीज के एडवाइजर सीएल शुक्ला और सीजीएम इनदीप सिंह भाटिया समेत हजारो मिलकर्मी शृंखला का हिस्सा बने। मौके पर बीडीओ चन्दन कुमार थे।

वहीं मैनाटांड़ के अनुसार : प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थानों पर ग्रामीण ,सरकारी पदाधिकारी , कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मानव शृंखला बनाये। मैनाटांड़ में सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद स्वयं लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने के लिए अपील करते रहे।मौके पर डीपीओ राजन कुमार, बीडीओ राजकिशोर प्रसाद शर्मा, डॉ. विजय कुमार चौधरी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें