Tensions Rise as Family Protests Police Actions at Murder Scene in Srinagar लाठी-डंडे लेकर पुलिस से भिड़े परिजन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTensions Rise as Family Protests Police Actions at Murder Scene in Srinagar

लाठी-डंडे लेकर पुलिस से भिड़े परिजन

श्रीनगर के बघम्बरपुर वार्ड नं. 12 में सकिल मियां के घर पर तबरेज मियां और शिव राम की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 13 Sep 2025 05:02 AM
share Share
Follow Us on
लाठी-डंडे लेकर पुलिस से भिड़े परिजन

बैरिया/श्रीनगर, एसं। श्रीनगर के बघम्बरपुर वार्ड नं. 12 निवासी सकिल मियां के घर पर वार्ड नं. 9 निवासी तबरेज मियां व शिव राम की मौत की खबर सुनते ही परिजन व ग्रामीण वार्ड नं. 12 की तरफ दौड़ पड़े। उनके पहुंचने के पहले थानाध्यक्ष अमित कुमार पाल के साथ पुलिस की टीम वहां पहुंच चुकी थी। परिजन शव देखकर आक्रोशित हो गए। वे लोग घर के अंदर जाकर घटनास्थल को देखना चाह रहे थे। स्थानीय पुलिस की टीम उन्हें अंदर नहीं जाने देना चाह रही थी। यह बात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौजूद शिवराम के पिता रूदल राम तथा मां सिमिरा देवी ने कही।

सिमिरा ने कहा कि पुलिस घर वालों से मिली हुई थी। पुलिस ने उनलोगों को भगा दिया था। जबकि पुलिस को हमलोगों को घटना स्थल भी दिखाना चाहिए था। उसके बाद थानाध्यक्ष जबरन शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास करने लगे। इससे परिजन आक्रोशित हो गए और वे लोग लाठी-डंडा लेकर पुलिस का विरोध करने लगे। विरोध देख पुलिस ने शव को नहीं उठाया। परिजन एसपी के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम में भेजने की बात पर अड़े थे। उसके बाद एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाकर शव को उठाने का प्रयास किया, परंतु परिजनों ने उनकी बात को नकार दिया। उसके कुछ घंटे बाद बैरिया थाना के साथ-साथ भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव को दोपहर 3.45 बजे उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेजा गया। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।