ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहागली नाली की 30 तक करें निविदा

गली नाली की 30 तक करें निविदा

नगर के विभिन्न वार्डों में लम्बित गली नाली योजनाओं में तेजी आ गई है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने गुरूवार को समीक्षा बैठक की। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में ईओ मनोज कुमार पवन ने कहा...

गली नाली की 30 तक करें निविदा
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 17 May 2019 03:27 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के विभिन्न वार्डों में लम्बित गली नाली योजनाओं में तेजी आ गई है। नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने गुरूवार को समीक्षा बैठक की। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में ईओ मनोज कुमार पवन ने कहा कि गली नाली योजनाओ की निविदा हर हाल में 28 मई से पूर्व उपस्थापित करें। लेखापाल अभय कुमार, संभाग सहायक संजीव कुमार व योजना सहायक मो. मोजम्मिल को उन्होंने 30 मई से पूर्व इन योजनाओं की ई. टेन्डरिंग के लिए अपलोड करने का टास्क दिया। इसके साथ ईओ ने पूर्व से जारी अन्य पुरानी योजनाओं की गति तेज करने का निर्देश दिया। शहर में प्रस्तावित जल मीनारों के निर्माण में आए व्यवधान की समीक्षा की गई। लिबट्री सिनेमा चौक, घुसुकपुर और उत्तरवारी पोखरा के समीप जल मीनारों के बावत उन्होंने व्यवधान को दूर करने की दिशा में पहल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने से लेकर जलापूर्ति से जुड़े कार्यों के प्रगति की अब साप्ताही समीक्षा होगी। बैठक में प्रधान सहायक रमण कुमार, एनयूएलएम के सिटी मिशन मैनेजर मणि शंकर, राज रंजन, सफाई निरीक्षक जुलूम साह, जुगनू कुमार, युवराज बहादुर सिंह सिंह आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें