युवती को अपह्रत कर शादी का झांसा दे बनाया यौन संबंध
बेतिया में एक युवती को शादी का झांसा देकर अपहरण किया गया। आरोपी समीर आलम ने युवती की मां को अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। मां ने बैरिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। जांच चल रही है, जिसमें समीर और...

बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती को अपह्रत कर शादी का झांसा दे यौन संबंध बनाने वाला युवक लड़की की मां को फोन कर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में लड़की की मां ने बैरिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि लड़की के मां की शिकायत पर कालीबाग थाना के किशुनबाग निवासी समीर आलम तथा उसके पिता गुड्डू आलम के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। छानबीन कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में बताया गया है कि 1 मई 2025 को लड़की शौच के लिए निकली थी।
उसी दौरान समीर आलम ने उसे अपह्रत कर लिया था। जानकारी मिलने पर वह समीर आलम के घर गयी और बेटी के बारे में पूछताछ की तो उसके पिता गुड्डू आलम ने मारपीट शुरू कर दी। एक अगस्त 2025 की दो बजे बेटी घर पहुंची और बतायी की समीर आलम शादी का झांसा देकर साथ ले गया और जबरन यौन संबंध बनाता था। मानसिक उत्पीड़ना करना था और धमकी देता था
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




