ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाराज्यसभा सांसद सें मिला शिक्षकों का दल

राज्यसभा सांसद सें मिला शिक्षकों का दल

नरकटियागंज | निज प्रतिनिधि इग्नू अध्ययन केंद्र व एनसीसी इकाई टीपी वर्मा कॉलेज में...

राज्यसभा सांसद सें मिला शिक्षकों का दल
हिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 25 Jul 2021 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

नरकटियागंज | निज प्रतिनिधि

इग्नू अध्ययन केंद्र व एनसीसी इकाई टीपी वर्मा कॉलेज में खोलने की मांग को लेकर रविवार को टीपी वर्मा कॉलेज के शिक्षकों का दल राज्यसभा सांसद से मिला। कॉलेज के अर्थपाल डा दुर्बादल भट्टाचार्य, खेल-कूद निदेशक सुनील वर्मा व एनसीसी संयोजक डा दशरथ बैठा ने राज्य सभा सांसद सतीश चन्द्र दूबे से मिलकर अपनी मांगों को रखा और एक मांग पत्र भी सौंपा।

राज्य सभा सांसद ने बताया कि तारकेश्वर प्रसाद वर्मा कॉलेज उनके निर्वाचन क्षेत्र में उच्च शिक्षा का सबसे पुराना संस्थान है।कॉलेज न केवल अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, बल्कि खेल के क्षेत्र में विशेष रूप से महिला फुटबॉल, पुरुष फुटबॉल व एथलेटिक्स की श्रेणी में उत्कृष्टता का केंद्र भी रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहाँ के खिलाड़यिों ने न केवल राज्य बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल का प्रतिनिधित्व किया है।एनसीसी का उद्देश्य धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण के रूप में चरित्र, कॉमरेडशिप, अनुशासन,युवा नागरिकों के बीच साहस और निस्वार्थ सेवा के आदर्शों का विकास करना है। ताकि यहंा के बच्चों को किसी दूसरे शहर में अध्ययन के नही जाना पड़े। प्राचार्य डा विमल वर्मा ने बताया कि इग्नु का अध्ययन केन्द्र खुल जाने उच्च शिक्षा ग्रहण करने वालो की परेशानी दूर होगी और वे नौकरी करते हुए भी इग्नू के माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण कर लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें