छापेमारी में सागवान की लकड़ी जब्त, प्राथमिकी दर्ज
वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के वनकर्मियों की टीम ने सोमवार की रात कक्ष संख्या तीन के जंगल में छापेमारी कर सागवान की गुल्ली लकड़ी जप्त किया है। जिसकी कीमत पचास हजारआंकी गई है। मदनपुर वन क्षेत्र...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 26 May 2020 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें
वन प्रमंडल दो के मदनपुर वन क्षेत्र के वनकर्मियों की टीम ने सोमवार की रात कक्ष संख्या तीन के जंगल में छापेमारी कर सागवान की गुल्ली लकड़ी जप्त किया है। जिसकी कीमत पचास हजारआंकी गई है। मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन अपराधी जंगल में घुसकर पेड़ काटकर गुल्ली बना कर ले जा रहे हैं। इस सूचना पर वन कर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर काटे गए लकड़ी को जप्त कर लिया है। इस मामले में तस्करों को चिहि्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
