Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTeachers Arrested for Assaulting Students in School FIR Filed

छात्रा से अभद्रता में एक शिक्षक गिरफ्तार

शनिचरी पुलिस ने एक छात्रा की मां की शिकायत पर दो शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों में शिक्षक वकील रिजवानी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा शिक्षक लालबाबू प्रसाद फरार है। दोनों शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 26 Aug 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा से अभद्रता में एक शिक्षक गिरफ्तार

शनिचरी, एक संवाददाता। सातवीं एवं आठवीं कक्षा की छात्रा से अभद्रता व मारपीट करने के मामले में शनिचरी पुलिस ने दो शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज की है। एक छात्रा की मां की लिखित आवेदन पर एफआईआर किया गया है। जिसमें सरकारी विद्यालय के शिक्षक वकील रिजवानी एवं लालबाबू प्रसाद को आरोपित किया गया है। इसकी जानकारी शनिचरी थानाध्यक्ष संध्या कुमारी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि मामले मे आरोपी शिक्षक वकील रिजवानी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। वही दूसरा आरोपी लालबाबू प्रसाद घर छोड़कर फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इधर इसी मामले में डीएम ने गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच करने का आदेश दिए थे। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद शिक्षक लालबाबू प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनपर प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई होगी।मला यह है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली सातवीं व आठवीं वर्ग की दो छात्रा से विद्यालय के ही दो शिक्षकों ने अभद्रता एवं मारपीट कर दी थी। मामले में एक छात्रा की मां ने पुलिस से शिकायत कर एफआईआर दर्ज करायी। जिसमें बताया गया है कि बहुअरवा गांव निवासी शिक्षक वकील रिजवानी व लालबाबू प्रसाद आए दिन छात्राओं से आपत्तिजनक बातें कहकर दबाव डालते थे। उनकी बातों को छात्राएं जब नजरअंदाज करती थीं तो आरोपी शिक्षक मारपीट करते थे। शुक्रवार को दोनों शिक्षकों ने छात्राओं की जमकर पिटाई कर दी। आरोपी शिक्षकों की पिटाई से दोनों के हाथ टूट गए और जख्मी हो गयी। आरोपियों ने कहा कि यदि तुम दोनों घटना की जानकारी घरवालों को दी तो दोनों की हत्या कर बोरा में भरकर नहर में फेंक दिया जाएगा। जिसके बाद छात्राओं ने आरोपी शिक्षकों के करतूत की जानकारी अपने परिजनों को दिया। उसके बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।