Suspicious Death of 25-Year-Old Woman in Jhakhra Allegations of Dowry Death जगदीशपुर मे संदिग्ध स्थिति मे महिला की मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsSuspicious Death of 25-Year-Old Woman in Jhakhra Allegations of Dowry Death

जगदीशपुर मे संदिग्ध स्थिति मे महिला की मौत

झाखरा में 25 वर्षीय महिला रूखसाना खातून की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके पिता ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसके पति और ससुराल वालों ने उसकी हत्या की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 6 Oct 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
जगदीशपुर मे संदिग्ध स्थिति मे महिला की मौत

जगदीशपुर, एक संवाददाता। झाखरा मे संदिग्ध स्थिति में एक महिला कि मृत्यु हो गई है। झाखरा वार्ड नंबर-10 के झाखरा पूरबारी टोला मे बब्लू अंसारी के पत्नी रूखसाना खातून (25) की मृत्यु संदिग्ध स्थिति मे हो गई है। रूखशाना के पिता बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी के शाह आलम ने बताया कि वह अपने बेटी रूखसाना खातून की शादी झाखरा के बब्लू अंसारी से दो वर्ष पूर्व की थी। शादी के बाद से ही उसका पति बब्लू व उसके परिवार वाले दहेज हेतू प्रताड़ित करते रहते थे। जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई है। रविवार को गांव वालो द्वारा सूचना मिली कि उसकी बेटी कि हत्या कर दी गई है।

ससुर अजीज अंसारी, पति बब्लू अंसारी, सास ने साजिश के तहत मिलकर कर मेरे बेटी की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच रुखसाना खातून के विस्तर से उसके शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतू बेतिया जीएमसीएच भेज दी है।मृतिका का पति बब्लू अंसारी सउदी अरब मे मजदूरी करने गया है।घर वाले सभी फरार थे।पोस्टमार्टम रिपोर्ट व आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाऐगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।