सरेह में गये राजमिस्त्री की संदिग्ध स्थिति में मौत
बेतिया के खैरा टोला मुसहरी सरेह में 35 वर्षीय उमेश राम अचेतावस्था में पाए गए और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है और रिपोर्ट के आधार...
बेतिया। खैरा टोला मुसहरी सरेह में गुरुवार की दोपहर अचेतावस्था में मिले पूर्वी नौतन के हरिजन टोली वार्ड-7 निवासी उमेश राम (35) की मौत देर शाम हो गयी। नौतन पुलिस ने उनके शव का पोस्टर्माटम शुक्रवार की सुबह जीएमसीएच में कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एसडीपीओ-2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने बताया कि उमेश राम की मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिर्पोट के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साला बैरिया थाने के मियांपुर बेलबनवा निवासी अजय राम ने बताया कि मेरे जीजा उमेश राम राजमिस्त्री का काम करते थे। गुरुवार की सुबह दस बजे वे घर से निकले। पत्नी सीमा देवी को बताया कि सरेह में जा रहे है। उसके बाद वे दोपहर तक घर नहीं लौटे। घर नहीं लौटने पर परिजन अपने स्तर से खोजबीन करने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि उमेश राम गांव से ढाई किलोमीटर दूर खैरा टोला मुसहरी सरेह में गिरे पड़े हैं। सूचना पर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें उठाकर नौतन पीएचसी ले आये। वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया। परिजन छह बजे शाम में उमेश को लेकर जीएमसीएच पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।