ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहामतगणना के लिए नगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

मतगणना के लिए नगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध

पश्चिम चंपारण व वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। नगर की विभिन्न जगहों पर नाका लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों व लोगों की जांच की...

मतगणना के लिए नगर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 21 May 2019 09:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम चंपारण व वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र के वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। नगर की विभिन्न जगहों पर नाका लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों व लोगों की जांच की जाएगी। पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि नगर में कई जगह जांच चौकी बनाई गयी है। मतगणना स्थल के आसपास एएसपी शिव कुमार राव, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, मुख्यालय डीएसपी अरूण कुमार के साथ-साथ तीन दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर व दारोगा को तैनात किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था फैलाने का प्रयास करने वालों का बख्शा नहीं जाएगा। मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किया गया है। वहां सुरक्षा का ऐसा इंतजाम किया गया है कि परिंदा भी पर न मार सके। 200 से ज्यादा महिला व पुरूष जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। करीब 50 मजिस्ट्रेट हर स्थिति पर नजर रखेंगे। मतगणना स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें