ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहागणतंत्र दिवस को ले बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती

गणतंत्र दिवस को ले बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती

बगहा। गणतंत्र दिवस को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।...

गणतंत्र दिवस को ले बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाSat, 21 Jan 2023 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

बगहा। गणतंत्र दिवस को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए एसएसबी की तरफ से इंडो-नेपाल की सीमा वाल्मीकिनगर गंडक बराज पर जांच तेज कर दी गई है। नेपाल से आने व जाने वाले सभी लोगों व वाहनों की जांच सख्ती से की जा रही है। असमाजिक व अपराधिक प्रवृति के लोगों पर विशेष नजर है।

एसएसबी की तरफ से खोजी कुत्तों व मेटल डिटेक्टर की मदद से मादक व विस्फोटक पदार्थों आदि की भी जांच की जा रही है। भीड़ का लाभ लेकर अपराधिक प्रवृति के लोग भारतीय क्षेत्र में घुस सकते हैं। ऐसी किसी भी साजिश को गंडक बराज पर स्थित सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी की सुरक्षा चौकी ने रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है। दोनों देशों के इस सीमावर्ती क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बरकरार रखने के नियमित गंडक बराज एक नंबर फाटक पर जहां एसएसबी 21वीं वाहिनी के जवान प्रत्येक आने- जाने वाले लोगों पर अपनी कड़ी निगाहें जमाए हुए हैं। वहीं सहायक सेनानायक अंशुमन मुखोउपाध्याय के नेतृत्व में जवानों के साथ आधुनिक यंत्र मेंटल डिटेक्टर, सीसीटीवी समेत खोजी कुत्ते भी लगाये गये हैं। वहीं दूसरी ओर सीमा पार नेपाल के 36 नंबर फाटक पर एपीएफ और नेपाली पुलिस की जांच में तेजी आयी है।

बढ़ाया गया ज्वाइंट पेट्रोलिंग का दायरा

भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के बॉर्डर इलाकों में सशस्त्र सीमा बल 21वीं वाहिनी बी कंपनी गंडक बराज एवं पुलिस बल की तरफ से ज्वाइंट पेट्रोलिंग की जा रही है। रोज ही दोनों मिलकर एलआरपी चला रहे हैं ताकि अपराधिक तत्वों पर लगाम लगाया जा सके। लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग में एसएसबी जांच कर रही है। प्रशिक्षु खोजी कुत्ते का भी मदद लिया जा रहा है।

डॉग स्क्वॉयड से होगी ट्रेनों व स्टेशन परिसर की जांच

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को लेकर रेलवे स्टेशन, रेल जक्शन के प्लेटफार्म ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया में डॉग स्क्वॉयड से जांच अभियान चलाया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि इसके लिए मुजफ्फरुपुर से डॉग स्क्वॉयड को बुलाया जा रहा है। सघन अभियान के तहत ट्रेनों के बोगियों की जांच की जायेगी। वही संवेदनशील जगहों पर रेल पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी की जा रही है।

विशेष कर लंबी दूरी से आ रही ट्रेनों की सघन जांच की जा रहा है।डीएसपी ने बताया कि जाच अभियान में रेल थानाध्यक्ष नरकटियागंज संतोष कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार को लगाया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें