ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाचोरी का ट्रैक्टर किया बरामद

चोरी का ट्रैक्टर किया बरामद

लौरिया। कंधवलिया में बिहटा के चोरों का तार जुड़ा हुआ है, यह जानकर पुलिस भी

चोरी का ट्रैक्टर किया बरामद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बगहाSun, 22 Oct 2023 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

लौरिया। कंधवलिया में बिहटा के चोरों का तार जुड़ा हुआ है, यह जानकर पुलिस भी आवाक है। इसी कड़ी में बिहटा थानाक्षेत्र से देवराज के कंधवलिया गांव के किसी चोर ने ट्रैक्टर चोरी कर लाया है। इसकी भनक लौरिया पुलिस को नहीं थी। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि बिहटा से पीटीसी शमशुल लकड़ा ने बताया कि वहां से चोरी हुई पावर ट्रैक ट्रैक्टर कंधवलिया में होने की खबर है। इधर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने अपने सूत्रों और स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई जगहों पर छानबीन के साथ जानकारी प्राप्त की। इधर ट्रैक्टर चोर पुलिस की लगातार गश्ती और पूछताछ से घबराकर उसने लावारिस हालत में सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े