ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाआज से 11वीं के छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन

आज से 11वीं के छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2019-21 के लिए 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने एवं शुल्क जमा करने की तिथि तय कर दी गई है। इंटर वार्षिक परीक्षा 2019-21 में सम्मिलित होने वाले...

आज से 11वीं के छात्रों का होगा रजिस्ट्रेशन
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 12 Nov 2019 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा सत्र 2019-21 के लिए 11वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन करने एवं शुल्क जमा करने की तिथि तय कर दी गई है। इंटर वार्षिक परीक्षा 2019-21 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन व शुल्क 13 से 30 नवंबर तक जमा कर देना है।

11वीं के कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के नियमित विद्यार्थी और कला व वाणिज्य के स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी शिक्षण संस्थानों के प्रधान के मार्फत रजिस्ट्रेशन और शुल्क 13 से 30 नवंबर तक जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि जिन छात्रों का ओएफएसएस के जरिए 11वीं का नामांकन हुआ है केवल उन्हीं छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। छात्रों को 2019-21 इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 370 रुपए फीस देनी होग। वहीं स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 670 रुपए फीस देनी होगी। बिहार बोर्ड के अलावा किसी अन्य बोर्ड से दसवीं पास करने वाले छात्रों को फीस के रूप में 520 रुपए का भुगतान करना होगा। इंटर परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट से प्रिंट आउट निकाल कर शिक्षण संस्थानों के प्रधान को दो प्रतियों में उपलब्ध करायेंगे।

विद्यार्थियों से प्राप्त आवेदन की एक प्रति अपने स्तर पर निपटाएंगे और उसका कागज से मिलान कर आश्वस्त हो लेंगे कि सभी सूचना दुरुस्त है। आवेदन फॉर्म की दूसरी प्रति विद्यार्थियों के पास ही रहेगी। जिन छात्रों को कंपार्टमेंट या इंप्रूवमेंट एग्जाम देना है उन्हें फीस नहीं देनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें