ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाबॉर्डर इलाको में एसएसबी ने चलाया सर्च अभियान

बॉर्डर इलाको में एसएसबी ने चलाया सर्च अभियान

वाल्मीकि नगर में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी रमपुरवा डी कंपनी के अधिकारियों की टीम ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के घने वन क्षेत्रों समेत धनैया रेता,चकदहवा क्षेत्र में सेमल ट्री ...

बॉर्डर इलाको में एसएसबी ने चलाया सर्च अभियान
हिन्दुस्तान टीम,बगहाFri, 14 Aug 2020 06:53 PM
ऐप पर पढ़ें

वाल्मीकि नगर में तैनात सशस्त्र सीमा बल 21 वी वाहिनी रमपुरवा डी कंपनी के अधिकारियों की टीम ने वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के घने वन क्षेत्रों समेत धनैया रेता,चकदहवा क्षेत्र में सेमल ट्री से धनैया रेता तक लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग को अंजाम दिया। एसएसबी रामपुरवा के कमांडर निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर्व को ध्यान में रखते हुए वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर सीमा सुरक्षा को ध्यान में रखकर लांग रेंज पेट्रोलिंग सेमल ट्री से वन क्षेत्र होते हुए धनिया रेता तक किया गया है। ताकि भारत नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठाकर कोई भी असामाजिक तत्व भारतीय क्षेत्र में प्रवेश ना पा सके। एसएसवी पूरी तरह सीमा क्षेत्र में चौकस है। सीमा क्षेत्र में नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है। साथ ही साथ प्रत्येक गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है । वन क्षेत्र में निवास कर रहे विभिन्न प्रजाति के शाकाहारी और मांसाहारी जीव जंतुओं के साथ पशु पक्षियों की सुरक्षा के मद्देनजर तस्करों पर अंकुश लगाया जा सके । ग्रामीणों में भय मुक्त माहौल का निर्माण करने के साथ साथ और असामाजिक और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों पर नियंत्रण रखने तथा नक्सलियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से नियमित लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें