ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहातस्करी की लकड़ी जब्त,दो नामजद

तस्करी की लकड़ी जब्त,दो नामजद

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के गनौली वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम ने सोमवार की रात वनक्षेत्र के टोला भागलपुर शिवनाहा में स्कार्पियो पर लदे सागवान की दो गुल्ली व चिरान की गई शीशम की तीस पटरा लकड़ी को...

तस्करी की लकड़ी जब्त,दो नामजद
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 28 Jul 2020 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

वीटीआर के वन प्रमंडल दो के गनौली वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम ने सोमवार की रात वनक्षेत्र के टोला भागलपुर शिवनाहा में स्कार्पियो पर लदे सागवान की दो गुल्ली व चिरान की गई शीशम की तीस पटरा लकड़ी को जप्त किया है।

धंधेबाज वनकर्मियों की टीम से घिरे देख स्कार्पियों पर लदे लकड़ियों को छोड़कर भाग गए। लकड़ी धंधे बाजों के विरुद्ध वाइल्डलाइफ एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। गनौली वन क्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि शिवनाहा टोला भागलपुर में एक स्कार्पीयो पर अवैध लकड़ी की खेप लाद कर ले जाई जा रही है। वनकर्मियों की टीम ने स्कार्पियो पर लदी लकड़ियों को जप्त कर लिया। वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि यह दोनों पेशेवर लकड़ी धंधेबाज लौकरिया थाना क्षेत्र के हरनाटाड़ व आसपास क्षेत्र के निवासी हैं।विभागीय स्तर पर उच्च स्तरीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें