बलथर में हुई अगलगी में छह घर जलकर राख
सिकटा | एक संवाददाता बलथर थाना के भौंरा गांव में बुधवार को हुई अगलगी में
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 28 April 2021 04:30 PM
Share
सिकटा | एक संवाददाता
बलथर थाना के भौंरा गांव में बुधवार को हुई अगलगी में देखते ही देखते छह घर समेत घरों में रखे सभी समान जलकर राख हो गए।हुई अगलगी में बंका पटेल की बेटी की शादी हेतु रखे सभी समान भी जलकर स्वाहा हो गया।जिससे परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गई है।जानकारी के अनुसार अगलगी भौंरा गांव के पश्चिम मुरारी साह के झोपड़ी के पास रखे गए राख के सुलगने से लगने की संभावना जताई जा रही है।आग की लपट निकलने पर लोगों की नजर पड़ी।ग्रामीणों आग बुझाने में जूट गए।ग्रामीणों ने अगलगी सूचना बलथर थाने को दी। फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग बुझायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।