कोरोना संक्रमण को आमंत्रित कर रहे हैं दुकानदार
कोरोना के फैलते चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा तीसरी बार लगाए गए लॉकडाउन की धज्जियां दुकानदारों के द्वारा उड़ायी जा रही हैं । प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध मच्छरगांवा बाजार चमैनिया फतेहपुर चौक के...
कोरोना के फैलते चेन को तोड़ने के लिए सरकार के द्वारा तीसरी बार लगाए गए लॉकडाउन की धज्जियां दुकानदारों के द्वारा उड़ायी जा रही हैं । प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध मच्छरगांवा बाजार चमैनिया फतेहपुर चौक के दुकानदारों व पुलिस के बीच हो रही है लुका छिपी का खेल जिससे अन्य दुकानदारों में आक्रोश है।
दुकानदार ओमप्रकाश गुप्ता राजेश कुमार, शंभू प्रसाद नौनिया, अरुण कुमार जायसवाल, राकेश कुमार ,अजय कुमार सहित दर्जनों दुकानदारों ने बताया कि यहां कुछ ऐसे दुकानदार हैं , जो लॉकडाउन में पारचून मिठाई पान खास कर कपड़े व रेडीमेड दुकानों के बगल का एक गेट खोलकर प्रतिदिन दुकान मालिक दुकान के अंदर बैठ जाते हैं। स्टाफ बाहर से ग्राहकों को दुकान के अंदर ले जाकर समाज बेच रहे हैं । पुलिस के आते ही दुकानों के गेट व शटर को बंद कर देते हैं। इन दुकानदारों के खेल को देखकर यहां के और छोटे दुकानदार भी मजबूरी वश दुकानों के बगल के गेट को खोलकर सामान बेच रहे हैं। और संक्रमण को आमंत्रित कर रहे हैं । इस बाजार में कभी कभार पुलिस की गाड़ी आती है । यहां प्रशासन की तरफ से किसी तरह की सख्ती नहीं बरती जा रही है। सरपंच मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि बाजारमें संक्रमण फैलने का खतरा है।
